एक्सप्लोरर
Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के फोन में थीं कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें, अब मर्डर केस में आया ये अपडेट
Divya Pahuja Murder News: दिव्या पाहुजा की मंगलवार रात गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई. दिव्या पाहुजा को गैंगस्टर संदीप गाडोली को कथित 'फर्जी' मुठभेड़ के मामले में सात साल की जेल हुई थी.
![Divya Pahuja Murder News: दिव्या पाहुजा की मंगलवार रात गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई. दिव्या पाहुजा को गैंगस्टर संदीप गाडोली को कथित 'फर्जी' मुठभेड़ के मामले में सात साल की जेल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/49d65f0784de98493364a9e8b51d8c8b1704364775631367_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(दिव्या पाहुजा मर्डर केस, फाइल फोटो)
1/7
![पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस गुरुवार को तीन गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड मांगेगी. पुलिस की कई टीम अपराध में शामिल और लोगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. दिव्या पाहुजा की मंगलवार रात गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/55eab08e26df823ba4950d739ff70c03b3e49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस गुरुवार को तीन गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड मांगेगी. पुलिस की कई टीम अपराध में शामिल और लोगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. दिव्या पाहुजा की मंगलवार रात गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई.
2/7
![गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीमों ने फरार आरोपियों को पकड़ने और मृतिका का शव बरामद करने के लिए हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि दिव्या पाहुजा के शव को पंजाब में कहीं फेंक दिया गया होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/a7ee70d2e19b0dba5e6581efabb89ee02fb27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीमों ने फरार आरोपियों को पकड़ने और मृतिका का शव बरामद करने के लिए हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि दिव्या पाहुजा के शव को पंजाब में कहीं फेंक दिया गया होगा.
3/7
![दिव्या पाहुजा को गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ कथित 'फर्जी' मुठभेड़ के मामले में सात साल की जेल हुई थी. कथित तौर पर संदीप गाडोली की प्रेमिका रही पाहुजा को पिछले साल जून में जमानत दी गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/2e78a0bd44cab610bc916312def2684522aca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्या पाहुजा को गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ कथित 'फर्जी' मुठभेड़ के मामले में सात साल की जेल हुई थी. कथित तौर पर संदीप गाडोली की प्रेमिका रही पाहुजा को पिछले साल जून में जमानत दी गई थी.
4/7
![मंगलवार को गुरुग्राम के एक होटल में उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य संदिग्ध अभिजीत और दो अन्य ओम प्रकाश और हेमराज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. प्रकाश और हेमराज दोनों शहर के बस स्टैंड के पास स्थित अभिजीत के होटल में काम करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/e3ab2a087fb1731eaff45f8e9635178616115.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगलवार को गुरुग्राम के एक होटल में उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य संदिग्ध अभिजीत और दो अन्य ओम प्रकाश और हेमराज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. प्रकाश और हेमराज दोनों शहर के बस स्टैंड के पास स्थित अभिजीत के होटल में काम करते थे.
5/7
![एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, फरार अपराधियों के ठिकाने जानने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी. हालांकि, मुख्य संदिग्ध ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल ली है. कथित तौर पर पाहुजा की हत्या अभिजीत सिंह ने सिटी प्वाइंट होटल में की थी, वह इस होटल का मालिक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/f9d0aa9bbf60775bb8abf6e2859b3ff2c3d57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, फरार अपराधियों के ठिकाने जानने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी. हालांकि, मुख्य संदिग्ध ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल ली है. कथित तौर पर पाहुजा की हत्या अभिजीत सिंह ने सिटी प्वाइंट होटल में की थी, वह इस होटल का मालिक है.
6/7
![सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सिंह और अन्य लोग कंबल में लिपटे एक शव को घसीटते हुए दिख रहे हैं. पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि पाहुजा के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. अभिजीत पासवर्ड मांग रहा था और जब दिव्या ने इससे इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/aac2e8d751f8f140381884a0291d3f52a2b2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सिंह और अन्य लोग कंबल में लिपटे एक शव को घसीटते हुए दिख रहे हैं. पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि पाहुजा के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. अभिजीत पासवर्ड मांग रहा था और जब दिव्या ने इससे इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
7/7
![पुलिस मोबाइल फोन का पता लगाने और अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है. हत्या के संदिग्धों को नीली बीएमडब्ल्यू कार में पाहुजा के शव को रखकर घटनास्थल से भागते देखा गया. हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. पुलिस आरोपियों द्वारा लिए गए रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/98ce729e390974532d7f9f634903ac9775a7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस मोबाइल फोन का पता लगाने और अपराध में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है. हत्या के संदिग्धों को नीली बीएमडब्ल्यू कार में पाहुजा के शव को रखकर घटनास्थल से भागते देखा गया. हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. पुलिस आरोपियों द्वारा लिए गए रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Published at : 04 Jan 2024 04:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)