Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalesar National Park: हरियाणा के इस नेशनल पार्क में आकर ले सकते हैं दुबई जंगल सफारी का आनंद, देखें तस्वीरें
Kalesar National Park : पर्यटन के शौकीन लोग हमेशा ही अच्छे पर्यटन स्थलों की तलाश में रहते हैं. लोगों में नेशनल पार्क और वन्यजीव अभ्यारण्यों को लेकर हमेशा से आकर्षण रहा है. अब हरियाणा (Haryana) में भी प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए नेशनल पार्क (National Park) की तर्ज पर सफारी (Jungle Safari) की शुरुआत की गई है. यहां जंगल सफारी के शौकीन लोगों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा के कलेसर (Kalesar) में तैयार की गई इस जंगल सफारी का आप भी अनुभव ले सकते हैं. हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में कलेसर में तैयार की गई ये सफारी दुबई की जंगल सफारी की तर्ज पर तैयार की गई है. कलेसर का इलाका हमेशा से बेहद खूबसूरत रहा है और अब जंगल सफारी की शुरुआत से इसकी छठा ही निराली हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब 11570 एकड़ इलाके में तैयार किया गया ये नेशनल पार्क पूरी तरह से दुबई सफारी की तर्ज पर तैयार किया गया है. जो लोग दुबई जाकर सफारी घूमने का शौक पूरा नहीं कर सकते अब वो काफी किफायती खर्च पर अपने देश में ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
नेशनल पार्क का वन्य जीव विहार करीब 13422 एकड़ में फैला हुआ है. इस इलाके में कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं. खास बात ये कि इस नेशनल पार्क के बगल में ही मशहूर राजाजी नेशनल पार्क भी मौजूद है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश का मशहूर सिपलवाड़ा पार्क भी बिल्कुल पास ही है और यमुना नदी भी इसी इलाके से गुजरती है. और सबसे खास यहां पास ही आदिबद्री धाम के अलावा सरस्वती नदी का उद्गम स्थल भी मौजूद है.
इस नेशनल सफारी में घूमने के लिए मात्र तीस रुपये की टिकट लेनी होगी. बच्चों के लिए टिकट की कीमस सिर्फ दस रुपये होगी.
साफ बात है कि आम आदमी बिना किसी टेंशन के यहां घूम सकता है. हालांकि कैमरा ले जाने के लिए पचास रुपये औऱ वीडियोग्राफी के लिए 500 रुपये की फीस चुकानी होगी साथ ही पार्किंग के लिए आपको सिर्फ 20 रुपये चुकाने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -