Farmers Protest: किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने के लिए बढ़ी सख्ती, गुरुग्राम में सरहौल बॉर्डर पर लगा गाड़ियों का लंबा जाम
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली में एंट्री के सभी रास्तों पर सख्त पहरा है. जिसके वजह से लंबा जाम लग रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब और राजस्थान से आने वाले किसानों को रोकने के लिए हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. हरियाणा के कई बॉर्डर पर किसान धरने पर भी बैठेए हैं.
किसानों का कहना था कि हमें दिल्ली में एंट्री करने दी जाए लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें हरियाणा में ही रोक कर रखा है.
बुधवार सुबह गुरुग्राम दिल्ली सरहौल बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहनों का लंबा जाम लग गया.
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ किसान आज दिल्ली में घुस सकते हैं इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज सुबह से ही दिल्ली में घुसने वाले एंट्री पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.
दिल्ली पुलिस की चेकिंग के चलते ही वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम सुबह ही लग गया.
वहीं मंगलवार को मानेसर में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत के दौरान किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया फिर देर रात उन्हें छोड़ दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -