Photos: गुरुग्राम में कांवड़ियों के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, गाड़ियों को भी बनाया निशाना
गुरुग्राम उस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जब दो कांवड़ियों के गुट में लाठी डंडे और जमकर पत्थर चले. एक गुट ने दूसरे गुट पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. गाड़ियों में तोड़ फोड़ करते उपद्रवियों की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला 27 जुलाई का है जब दो गुट डाक कांवड़ लाने की तैयारी में जुटे थे. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के डाक कांवड़ की गाड़ी पर लगे डीजे में कंपीटिशन की बात कही.
दूसरे कांवड़ियों के गुट ने इस कंपीटिशन के लिए साफ मना कर दिया. इस दौरान दोनों गुट में कहासुनी भी हो गई थी. जैसे तैसे कर उस दिन मामले को मौजूद लोगों ने शांत करवा दिया था. लेकिन एक गुट ने उस दिन दूसरे गुट को धमकी दी थी कि वापस आने के बाद तुम लोगों को देख लेंगे.
आज सुबह जब एक गुट शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद वापस अपने अपने परिवार के साथ जाने लगा तो इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान कई लोगों को लाठी डंडों और पत्थरों से काफी चोट लग गई.
इतने में भी जब उपद्रवियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी. उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडों से गाड़ियों में तोड़फोड़ की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को मिली तो पूरे 12 सेक्टर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. घायल हुए करीब आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.
जिस दौरान पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले रही थी उस दौरान आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को ले जाने से रोकना चाहा. लेकिन पुलिस बल ज्यादा होने की वजह से आरोपियों के परिजनों की एक न चल पाई और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
मौके पर मौजूद एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों गुटों में डाक कांवड़ लाने के बाद और जलाभिषेक करने के बाद एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. एक गुट ने दूसरे पर लाठी, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.
घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई गुरुग्राम पुलिस करेगी.
एसीपी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि घायलों के परिजनों के बयान पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. घायलों का बयान लेने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दें कि विवाद डीजे में कंपटीशन को लेकर बढ़ा. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में भारी पुलिस तैनात कर दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -