Shardiya Navratri 2022: धागा बांधकर मुराद मांगों तो पूरी होती है भक्तों की हर इच्छा, ऐसी है गुरुग्राम वाली शीतला माता की महिमा
Sheetla Mata Temple: भारत को ना सिर्फ मंदिरों का देश कहा जाता है बल्कि दुनिया में धार्मिक आस्था का केंद्र भी माना जाता है. खासकर सनातन धर्म से जुड़े मंदिरों और मठों की ऐसी महिमा है कि हर साल लाखों भक्त अलग अलग मंदिरों मे अपने ईष्ट देव का दर्शन करते हैं. ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आज आपको बताएंगे जहां मांगी गई भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. बात कर रहे हैं गुरुग्राम (Gurugram) में स्थित शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Temple) की. शीतला माता का मंदिर करीब चार सदियों पुराना बताया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर को लेकर स्थानीय लोगों में मान्यता है कि यहां करीब तीन सौ वर्षों पहले सिंघा जाट नाम के एक भक्त को माता ने सपने में दर्शन दिए थे. जिसके बाद भक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर का निर्माण कराया था. इस मंदिर की खासियत है कि यहां दर्शन करने भर से चेचक, खसरा और आंखों से जुड़े गंभीर रोग खत्म हो जाते हैं.
शीतला माता मंदिर का संबंध महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक इसी जगह पर द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को प्रशिक्षित किया था. स्कंद पुराण में भी इस मंदिर से जुड़े बातों का वर्णन है. मान्यता के मुताबिक ब्रह्मा जी ने शीतला माता को सृष्टि को आरोग्य रखने का काम सौंपा था.
शीतला माता मंदिर में पूरे साल भर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर के परिसर में एक बेहद प्राचीन बरगद का वृक्ष है. मान्यता है कि इस पेड़ पर मन्नत का धागा बांधने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. माता शीतला को बच्चों की संरक्षक कहा जाता है. साथ ही स्त्रियां संतान प्राप्ति के लिए भी शीतला माता की पूजा करती हैं.
अगर आप भी शीतला माता की महिमा का अनुभव करना चाहते हैं और मंदिर में दर्शन करना है तो नई दिल्ली एयरपोर्ट से शीतला माता के मंदिर महज 16 किलोमीटर दूर है. सड़क मार्ग से आप सीधे यहां पहुंच सकते हैं .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -