Gurugram Street Shopping: स्ट्रीट शॉपिंग के शौकीन हैं तो गुरुग्राम की ये मार्केट्स आपके लिए ही हैं
Gurugram Market: स्ट्रीट शॉपिंग हर इंसान चाहे वो आम हो या खास ने जिंदगी में कभी ना कभी जरूर की होगी. दरअसल सड़क किनारे लगे स्टॉल्स और दुकानों पर सजे प्रॉडक्ट्स को देखना, घूमना परखना और बार्गेनिंग के बाद खरीदना, इस सबका अलग ही मजा है. दिल्ली NCR में कई ऐसे मार्केट हैं जो स्ट्रीट शॉपिंग के लिए मशहूर हैं. आज हम गुरुग्राम (Gurugram) के आसपास रहने वालों के लिए कुछ ऐसे ही मार्केट्स की जानकारी लेकर आए हैं. अगर आपने अभी तक स्ट्रीट शॉपिंग का अनुभव नहीं लिया है तो ये जगह आपके लिए मुफीद साबित हो सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसदर बाजार – दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी एक फेमस सदर बाजार है. जहां पर आपको सभी चीजें थोक रेट पर मिल जाएगी. ये बाजार गुरूग्राम में सबसे अच्छे शॉपिंग प्लेस में से एक है. यहां आपको घर रसोई की चीजें , कपड़े, गहने, स्टेशनरी और भी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी.
कुतुब प्लाजा मार्केट - गुरुग्राम में रहने वालों लोगों के बीच कुतुब मार्केट का अलग ही क्रेज है.यहां पर कपड़े, फैन्सी ज्वैलरी के अलावा मेकअप और फुटवियर काफी कम कीमत पर मिलते हैं. साथ ही यहां के प्रोडक्ट की क्वालिटी भी काफी अच्छी रहती है. इसके अलावा यहां स्ट्रीट फूड्स की काफी वैरायटी भी मिलती है. यानि शॉपिंग के साथ आप अच्छी खासी पार्टी भी एंजॉय कर सकते हैं.
बंजारा मार्केट - गुरुग्राम का ये बाजार दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी मशहूर है. यहां इंटीरियर डिजाइनिंग से लेकर क्रॉकरी, फर्नीचर और कालीन जैसी चीजें काफी किफायती दामों पर मिल जाती हैं. अगर आप अपना घर सजाने का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह काम की साबित हो सकती है.
हॉन्गकॉन्ग बाजार - अगर आप अपना वार्डरोब थोड़ा रिच करना चाहते हैं और पैसे भी कम खर्च करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए अच्छी साबित होगी. दरअसल इस पूरे मार्केट में तमाम वैरायटी के कपड़े काफी किफायती दामों में मिल जाते हैं. इसके अलावा ट्रेंडिंग ज्वैलरी और किचन से जुड़ा सामान भी काफी कम कीमत पर मिल जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -