Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड से बुरा हाल, कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी
गुरुग्राम में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे है. वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जगह-जगह लोग आग से हाथ तापते नजर आ रहे हैं.
गुरुवार की सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर पर पहुंच गई. वाहन चालक वाहनों की लाइट के जरिए सड़कों से गुजरे.
शीतलहर की वजह से भी ठंड लगातार बढ़ रही है. बुधवार दोपहर को कुछ देर के लिए धूप ने दस्तक दी थी. लेकिन, धूप के दौरान भी ठंड उतनी ही बनी रही.
शीतलहर चलने से लोगों की गर्म कपड़े पहनने के बाद भी कंपकंपी छूटती दिखाई दे रही है. ठंडी हवा के थपेड़ों ने लोगों को सिकुडने पर मजबूर कर दिया है.
गुरुग्राम में दोपहर 12 बजे तक भी तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अभी सर्दी से राहत की संभावना नहीं है. धुंध की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही है.
मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के 10 जिलों में घने कोहरे, कोल्ड-डे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 26 से 28 जनवरी तक ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -