Bhagwant Mann's Cabinet: सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हैं वकील से लेकर डॉक्टर तक, जानें पंजाब के मंत्रियों के बारे में सबकुछ
Bhagwant Mann's Cabinet: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सियासत के एक नए युग की शुरुआत की है. 92 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाकर आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री बनाया है. अब भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल की भी घोषणा कर दी है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर अपने नए मंत्रिमंडल के बारे में जानकारी दी. खास बात ये है कि मान सरकार में एक महिला मंत्री को शामिल किया गया है. पंजाब का नया मंत्रिमंडल आज शपथ ग्रहण करेगा. चलिए बताते हैं आपको कि कौन-कौन शामिल है भगवंत मान के मंत्रिमंडल में....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरजोत सिंह बैंस - हरजोत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी की ओर से आनंदपुर साहिब सीट जीती है. हरजोत सिंह वकील के तौर पर काम करते हैं और बीए एलएलबी तक की शिक्षा हासिल की है.
लाल चंद कटारुचक - पठानकोट के रहने वाले लाल चंद ने भोज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. लालचंद की 10वीं तक पढ़ाई हुई है. हलफनामे में उन्होंने कोई अचल संपत्ति ना होने की बात कही है. उन्होंने चल संपत्ति में एक कार और एक स्कूटी को दर्ज कराया है.
लालजीत सिंह भुल्लर - लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. रिकॉर्ड्स के मुताबिक लालजीत ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है.
कुलदीप सिंह धालीवाल - कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला सीट पर जीत दर्ज की है. कुलदीप सिंह की 10वीं तक पढ़ाई लिखाई हुई है. कुलदीप का परिवार कांग्रेस से भी जुड़ा रहा है.
डॉ. बलजीत कौर - डॉ. बलजीत कौर मलौत सीट पर ने अकाली दल के उम्मीदवार को 40 हज़ार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है. डॉक्टर बलजीत कौर फरीदकोट के पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी हैं. बलजीत कौर आंखों की डॉक्टर के तौर पर काम करती हैं. साथ ही भारत सरकार की तरफ से बेस्ट आई सर्जन का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं.
गुरमीत सिंह मीत हेयर - गुरमीत सिंह मीत हेयर बरनाला सीट से जीकर आए हैं. गुरमीत सिंह भी दूसरी बार आप से विधायक बनकर आए हैं. गुरमीत सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो कृषि से जुड़े हैं. गुरमीत अन्ना आंदोलन के वक्त से आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं.
हरपाल सिंह चीमा - हरपाल सिंह नाभा के रहने वाले वकील हैं. हरपाल सिंह चीमा दिड़बा सुरक्षित सीट से आप की सीट पर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. हरपाल सिंह ने पंजाबी यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
हरभजन सिंह ईटीओ - भगवंत मान के मंत्रिमंडल में तीसरा नाम हैं हरभजन सिंह ईटीओ का. वो जंडियाला आरक्षित सीट से जीते हैं. हरभजन सिंह पेशे से वकील का काम करते हैं
ब्रह्म शंकर शर्मा - ब्रह्म शंकर शर्मा ने होशियारपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के लिए जीत हासिल की है. ब्रह्मशंकर भी महज 12वीं तक ही पढ़े लिखे हैं.
डॉ. विजय सिंगला - मानसा सीट से जीतकर आए विजय सिंगला ने कांग्रेस के उम्मीदवार फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला को शिकस्त दी थी. डॉ. विजय सिंगला पेशे से डेंटिस्ट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -