Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरुग्राम में झमाझम बारिश से कई जगह जलभराव, कॉलोनी के साथ-साथ हाईवे की सर्विस लाइन पर भी भरा पानी
गुरुग्राम जिला प्रशासन हर बार हर साल मानसून आने से पहले दावा करता है की बारिश के दौरान कहीं पर भी जलभराव नहीं होगा, खासकर हाईवे की सर्विस पर. लेकिन आज आई बारिश ने फिर से गुरुग्राम जिला प्रशासन की पोल खोल दी या यह कहिए जिला प्रशासन दावों पर बारिश ने पानी फेर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिन पहले भी आई हॉकी बारिश में हाईवे की सर्विस लेन के साथ साथ कॉलोनियों को गलियों में भी पानी लबालब भर गया था और आज भी ऐसा ही हुआ. आज आई कुछ देर की बारिश में ही शहर का बुरा हाल हो गया.
हाईवे की सर्विस लाइन पर नरसिंहपुर के पास तीन से चार फीट तक पानी भर गया. पानी भरने के कारण पैदल चलने वालों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ी, बल्कि वाहन चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई वाहन तो इस पानी में बंद भी हो गए जिनको धक्का मार कर निकलना पड़ा.लगातार मानसून से पहले दावा करने वाला गुरुग्राम जिला प्रशासन, नगर निगम, GMDA सबके दावों पर बारिश से पानी फेर दिया. हालांकि अभी ये तो मानसून की दस्तक ही है जब मानसून सही तरीके से आएगा तो गुरुग्राम का क्या होगा.
लगातार मानसून से पहले दावा करने वाला गुरुग्राम जिला प्रशासन, नगर निगम, GMDA सबके दावों पर बारिश से पानी फेर दिया. हालांकि अभी ये तो मानसून की दस्तक ही है जब मानसून सही तरीके से आएगा तो गुरुग्राम का क्या होगा.
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (एनएच-48) पर दिल्ली और सोहना रोड की ओर काफी भीड़भाड़ थी. द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 23, सेक्टर 52, 48 और सेक्टर 10 सहित शहर के विभिन्न हिस्सों के निवासियों को असुविधा हुई क्योंकि घरों के पास पानी जमा हो गया था. नरसिंहपुर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, वाटिका चौक, इफको चौक, द्वारका एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, दक्षिणी पेरिफेरल रोड, उद्योग विहार, सोहना रोड, बसई, खांडसा रोड और पटौदी रोड प्रमुख प्रभावित क्षेत्र थे.
सेक्टर 10 के निवासी प्रदीप यादव ने कहा कि नरसिंहपुर खंड को पार करने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा क्योंकि इस खंड पर पानी भरा हुआ था और यातायात की मात्रा अधिक थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -