Tourist Place Near Haryana: हरियाणा से थोड़ी दूर मौजूद हैं ये बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट, आपके वीकेंड ट्रिप के लिए रहेंगे एकदम परफेक्ट
Tourist Place Near Gurugram: भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून का कुछ वक्त ना सिर्फ फिर से अपने काम में जुटने की ऊर्जा देता है बल्कि एक खुशहाल जीवन की नींव भी रखता है. दिल्ली एनसीआर में खासकर गुरुग्राम ऐसा शहर है जहां नौकरीपेशा लोगों की एक बड़ी तादाद रहती है. काम का प्रेशर और रोजमर्रा की चुनौतियों के बीच इंसान एन्जॉय करना ही भूल जाता है. लेकिन अगर आप गुरुग्राम (Gurugram) में रहते हैं और एक बढ़िया वीकेंड ट्रिप प्लान करके रिलैक्स होने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताएंगे जो हरियाणा काफी नजदीक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंगोट, उत्तराखंड - उत्तराखंड का पंगोट गुरुग्राम से करीब 330 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां का शांत माहौल और प्राकृतिक खूबसूरती ना सिर्फ आपका मन मोह लेगी बल्कि एक परफेक्ट वीकेंड ट्रिप के लिए जगह बिल्कुल मुफीद है.
कनाताल, उत्तराखंड - उत्तराखंड का कनाताल गुरुग्राम से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां आप सीजन में बर्फ से ढकी वादियों के साथ एक शांत माहौल का आनंद उठा सकते हैं. यहां आपको कई ऐतिहासिक जगहों से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा.
शोघी, हिमाचल प्रदेश - शोघी हिल स्टेशन गुरुग्राम से कुछ 365 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. हिमाचल प्रदेश की ये जगह गुरुग्राम से करीब सात घंटे की दूरी पर है. यहां का मौसम और प्रकृति की खूबसूरती आपको यहां बार बार आने पर मजबूर करेगी.
अलवर, राजस्थान - हरियाणा और राजस्थान की सीमाएं एक दूसरे से मिलती हैं. ऐसे में दोनों ही राज्यों के कुछ शहर काफी आसपास हैं. राजस्थान का अलवर कई ऐतिहासिक जगहों के लिए मशहूर है. गुरुग्राम से महज 2 घंटों की दूरी पर मौजूद अलवर भी एक वीकेंड ट्रिप के लिए अच्छी जगह साबित हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -