Haryana: बोर्ड परीक्षा में पर्ची पहुंचाने खिड़कियों से लटके नकलची, तस्वीरें वायरल
परीक्षा केंद्र के भीतर भले ही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हों, लेकिन बाहर नकल कराने वालों का कब्जा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जांच के आदेश दिए हैं. तावडू क्षेत्र के चंद्रावती स्कूल में 10वीं कक्षा के पेपर में जिस तरह से नकल हुई, उससे यह साफ हो गया कि परीक्षा की पवित्रता यहां कुछ मायने नहीं रखती.
बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा कराने के दावों का यहां पर पलीता लगाया जा रहा था. नकल कराने वाले खिड़कियों और रोशन दानों पर चढ़े हुए थे. इस मामले की सूचना मिलने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़ा संज्ञान लिया है.
शिक्षा मंत्री ने बुधवार को इस मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से इस विषय की फोन पर जानकारी ली. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार इसको लेकर पूरी तरह सख्त है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब नकल के मामले लगभग समाप्त हैं. एक विषय अभी संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार की शरारत की गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विषय में वहां के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से भी बात की है.
मंत्री ने कहा कि वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी. गुरुवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नूंह में ही होंगे. उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए परीक्षा पत्रों पर क्यूआर कोड लगाया गया है.
अगर उसको कोई स्कैन करता है तो तुरंत पकड़ा जाएगा और उस पर तुरंत कारवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हैं, यह केवल एक अफवाह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -