हर पल डर के साए में जीने को मजबूर हैं एवलोन सोसायटी के लोग, देखें उनके दर्द को बयां करती ये तस्वीरें
एक सपनों का घर बनाने में बहुत सारे लोगों की जिन्दगी बीत जाती है. इन सपनों में समाई खुशियों को कैसे बिल्डर तहस नहस कर देते हैं, इसका उदाहरण हरियाणा के रेवाड़ी में सामने आया है. पैसे देने के बावजूद लोगों को बेसिक जरूरत पूरी करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन्हीं समस्याओं से त्रस्त एवलोन रंगोली सोसाएटी के लोग भिवाड़ी बाईपास मार्ग को जाम किए हैं. वजह सिर्फ इतनी है कि उनकी बात प्रशासन और बिल्डर के कानों तक पहुंचे. समस्या सिर्फ जांच तक सीमित होने के बजाए समाधान तक पहुंचे.
एवलोन रंगोली सोसायटी, सेक्टर 24 धारूहेडा, रेवाड़ी के लोग खराब रख रखाव से परेशान हैं. रीना गोयल बताती हैं कि कई हफ्तों से ना ही हमारे सोसायटी में कोई गार्ड है, ना ही मेंटेंस ऑफिस में कोई बैठता है. सफाई कर्मचारी भी नहीं हैं. गार्ड नहीं होने की वजह से लगातार चोरियां हो रही हैं. पूरी सोसायटी में कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है. बिल्ड़िंग में तमाम जगहों से लीकेज हो रहा है.
इस सोसायटी में 350 फ्लैंट्स हैं, जिनमें करीब 280 परिवार पिछले तीन साल से रह रहे हैं. सभी परिवारों से मेंटेंनेंस के नाम पर करीब तीन हजार रूपये से अधिक प्रति माह वसूला जा रहा है. इसको लेकर सोसायटी के लोगों ने रेवाड़ी प्रशासन को शिकायत भी की है. आनंद शर्मा बताते हैं कि 22 फरवरी को शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. अब हम क्या करें?
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बच्चे लिफ्ट में फंस जाते हैं. चोरियों का डर लगातार बना हुआ है. वे लगातार हर महीने मेंटेनेंस चार्ज दे रहे हैं उसके बावजूद कूड़े के ढेर के बीच हैं. गार्ड नहीं होने की वजह से असुरक्षित हैं. आखिरकार तंग आकर कई महीनों से समस्याओं से जूझ रहे सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
एबीपी न्यूज ने बिल्डर का पक्ष जानने के लिए एवलोन के डायरेक्टर संजय सिंघल से संपर्क करने की कोशिश की. हमनें उन्हें उनका पक्ष बताने के लिए मैसेज भी किया है. अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उनका पक्ष आने पर हम उनके जवाब को भी आपको बताएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -