कितनी पढ़ी लिखी हैं Sapna Choudhary, क्या है उनका असली नाम? इंस्पेक्टर बनने का सपना देखने वाली कैसे बन गई देसी क्वीन,जानिए
Sapna Chaudhary: हरियाणा से लेकर यूपी तक वाहवाही बटोरने वाली हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए खुद को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है. हरियाणा में लोगों के दिलों को जीतने के बाद सपना चौधरी ने बिग बॉस-11 में हिस्सा लिया और पूरे देश के दिल की धड़कन बन गईं. उनकी अदा और ठुमकों ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी दीवाना बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं दरअसल उनका सपना एक इंस्पेक्टर बनने का था. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब सपना चौधरी महज 11 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो लंबे वक्त तक बीमार रहे और फिर दुनिया को अलविदा कह दिया. पिता के गुजरने के बाद सपना के घर में पैसे की तंगी हो गई. और उन्हें मजबूरी में घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. इस घटना के बाद सपना का इंस्पेक्टर बनने का सपना चूर-चूर हो गया और वो बन गई देसी क्वीन.
हरियाणा के नजफगढ़ में जन्मी सपना ने पिता की मौत के बाद घर चलाने के लिए डांस करना शुरू किया तो उनकी पढ़ाई बीच में ही रूक गई. उन्होंने सिर्फ 8वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. और फिर स्टेज पर डांस परफोर्मेंस करनी शुरू कर दी. यहां से सपना का सफर शुरू हुआ था. उनका असली नाम सुष्मिता था लेकिन उन्होंने इसे बदलकर सपना कर लिया और आज वो एक स्टार के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं.
सपना की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने की सोची थी. दरअसल एक गाने ने सपना चौधरी को जहर खाने पर मजबूर कर दिया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो बच गईं, फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना की जिंदगी के इस दौर ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था.
आपका जानकर हैरानी होगी कि सपना ने डांस के जरिए ही अपनी बड़ी बहन की शादी की है. उनके पहले प्रोगाम के लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले थे लेकिन दूसरी बार जब वो स्टेज पर उतरीं तो उन्हें 3100 रुपए मिले थे. उस वक्त सपना पूरे महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करती थी और उन्हीं पैसों से अपना घर चलाती थी. वहीं आज एक प्रोग्राम के सपना लाखों रुपए लेती हैं.
सपना चौधरी ने अपने डांस से बॉलीवुड में भी खूब धमाल मचाया है. उन्होंने मूवी वीरे की वेडिंग में एक डांस सॉन्ग किया था. हालांकि इस गाने पर काफी विवाद भी हुआ था. क्योंकि ये गाना साल 2006 में हरियाणा के ही सिंगर विकास कुमार ने गाया था. उन्होंने सपना चौधरी समेत मूवी की पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ सात करोड़ का नोटिस भेज दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -