HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए कल है आवेदन का अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. एचटीईटी परीक्षा 2021 के लिए अब कल यानी 03 दिसंबर 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं. ध्यान रहे कि कल तक ही आवेदनों में सुधार भी किया जा सकता है. इसके बाद ये सुविधा खत्म हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 (HTET) के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 थी जिसे अब बढ़ाकर 03 दिसंबर 2021 कर दिया गया है.
कैंडिडेट्स अब इस बढ़ी हुई तारीख के रात बारह बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. इस बारे में आधिकारिक नोटिस बीएसईएच यानी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
विस्तार में जानकारी पानी हो, आवेदन करना हो या आवेदनों में सुधार करना हो, सभी के लिए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है - bseh.org.in
ये परीक्षा पीजीटी, पीआरटी और टीजीटी टीचर्स के रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित की जा रही है. इस साल की हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित की जाएगी.
अगर इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में बात करें तो परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट होगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबासइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -