Shaheed Baba Nihal Singh: विदेश जाने की मुराद लेकर जालंधर के इस मंदिर में माथा टेकते हैं लोग, वीजा की खातिर मंदिर में चढ़ाते हैं टॉय प्लेन
Shaheed Baba Nihal Singh: पंजाब (Punjab) के लोगों में विदेश जाने की बहुत चाह होती है. यही वजह है कि वो विदेश के लिए वीजा पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वहीं जालंधर (Jalandhar) में इससे जुड़ी एक अनोखी मान्यता देखी जाती है. दरअसल यहां के तल्हन गांव में एक ऐसा गुरुद्वारा है जहां श्रद्धालु वीजा पाने के लिए खिलौना प्लेन (हवाई जहाज) को प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. ताकि उनका वीजा लग जाएगा और वे विदेश जाने में सफल हो जाएंगे।
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतल्हन गांव का ये गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह करीब 200 साल पुराना है. जिसमें पंजाब के लोगों की गहरी आस्था है.
कहते हैं कि यहां गुरु चरणों में खिलौना जहाज चढ़ाने से वीजा लगने में आने वाली सभी रुकावटें खत्म हो जाती है.
यही वजह है कि इस गुरुद्वारे में वीकेंड पर करीब 200 खिलौना प्लेन गुरु चरणों में चढ़ा दिए जाते हैं. जिसके बाद ये सभी खिलौना प्लेन गुरुद्वारे में आने वाले बच्चों को बांट दिए जाते हैं.
अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं और वीजा नहीं लग रहा था तो इस गुरुद्वारा में अरदास कर सकते हैं. बता दें कि गुरुद्वारा जालंधर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 10 किमी की दूरी पर स्थित गांव तल्हन में स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -