Tourist Spots of Punjab: समर वेकेशन में करें पंजाब के इन टूरिस्ट स्पॉट की सैर, खूबसूरत नजारे जीत लेंगे आपका मन
Tourist Spots of Punjab: इन दिनों बच्चों के समर हॉलीडे चल रहे हैं. ऐसे में बच्चे और उनके पेरेंट्स वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे. अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है और पंजाब के आसपास रहने वाले हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर आप फैमिली के साथ वेकेशन मना सकते हैं. तो आइए डालते हैं इन जगहों पर एक नजर.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभाखड़ा नंगल डैम – ये डैम पंजाब के शहर जालंधर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जो सतलुज नदी पर बना हुआ है. इसकी ऊंचाई 226 फीट है. डैम की सुंदरता के साथ आप यहां से शिवालिक पहाड़ियों के नजारे भी देख सकते हैं.
चंडीगढ़ – ये पंजाब और हरियाणा की राजधानी है. इसे यहां का सबसे खूबसूरत और साफ शहर माना जाता है. इस शहर में घूमने के लिए कई जगहें है जिनमें सुखना लेक, राक गार्डन, रोज गार्डन, अंतरराष्ट्रीय डाल्स म्यूजियम, पिंजौर गार्डन आदि शामिल है.
बठिंडा – उदयपुर की तरह पंजाब के बठिंडा को भी झीलों का शहर कहा जाता है. झीलों के अलावा आप यहां पर किला मुबारक भी जा सकते हैं. जोकि महमूद गजनी, मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी लड़ाईयों का केंद्र रहा है.
कपूरथला – इस शहर को द पेरिस आफ पंजाब कहा जाता है. ये जालंधर सिर्फ 21 किमी दूर है. यहां पर आपको फ्रेंच डिजाइन के कई ऐतिहासिक भवन देखने को मिलेंगे. जिसमें जगतजीत महल, एलिसी महल, जगतजीत क्लब, मूरिश मस्जिद आदि शामिल है. इसके साथ ही आप कपूरथला में शालीमार गार्डन, कांजी वेटलैंड भी जा सकते हैं.
हरिके पत्तन वेटलैंड और बर्ड सैंक्चुअरी – अगर आप नेचर और पक्षी प्रेमी है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. ये बर्ड सैंक्चुअरी सतलुज और ब्यास के संगम पर बनी हुई है. जहां आप पक्षियों की अनेकों प्रजातियां देख सकते हैं, इसके अलावा ये भी बता दें कि ये हरिके पत्तन उत्तर भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित वेटलैंड है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -