Kapurthala: पंजाब का पेरिस कहलाता है ये शहर, वेकेशन के लिए है बेस्ट स्पॉट
By : ABP Live | Updated at : 11 Jun 2022 01:25 PM (IST)
पेरिस ऑफ पंजाब
1/6
Paris Of Punjab भारत अपनी समृद्ध संस्कृति और स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता है. अलग-अलग राज्य का अलग महत्व, अलग इतिहास और अलग परंपराएं हैं. जो ना सिर्फ आज भी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसा ही कुछ निराला अंदाज है पंजाब की धरती का. यहां का कल्चर, खानपान, पहनावा और लोगों की जीवटता दुनियाभर में मशहूर है. आज बात कर रहे हैं पंजाब के उस शहर की जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां पेरिस की झलक मिलती है. बात कर रहे हैं पंजाब के शहर कपूरथला की. ब्रिटिश राज में कपूरथला एक मशहूर रजवाड़ा हुआ करता था. यहां के संस्थापक नवाब कपूर सिंह के नाम पर ही इस शहर का नाम कपूरथला पड़ा था. अपने साफ वातावरण और स्वच्छता के लिए ही इस शहर की पेरिस से तुलना करते हुए कपूरथला को पंजाब का पेरिस कहा जाता है. अब अगर आप पंजाब जाएं तो कपूरथला एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपको वो जगहें बताते हैं जहां आप जा सकते हैं.
2/6
पंज मंदिर - इस मंदिर का ना सिर्फ पौराणिक महत्व है बल्कि यहां कई ऐतिहासिक प्रतिमाओं को भी सहेजकर रखा गया है. इस मंदिर का निर्माण सरदार फतेह सिंह के शासनकाल में हुआ था. इस मंदिर में ब्रह्मा जी की दुर्लभ प्रतिमा विशेष आकर्षण है.
3/6
एलिसी महल - कपूरथला रजवाड़ों का शहर रहा है तो यहां कई महल मौजूद हैं. इनमे एलिसी महल ना सिर्फ खास है बल्कि इंडो-फ्रेंच कल्चर के मेल को साफ दिखाता है. 1962 में बिक्रम सिंह ने इसे तैयार करवाया था.
4/6
कांजली वेटलैंड - ब्यास नदी को पार करके बनाए गए इस वेटलैंड को साल 1870 में तैयार किया गया था. ये एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है और नेचर लवर्स का पसंदीदा स्पॉट भी है.
5/6
जगतजीत महल - साल 1908 में तैयार किए गए जगतजीत महल को महाराजा जगजीत सिंह अपने निवास के तौर पर इस्तेमाल करते थे. इस जगह को देखकर आपको पैलेस ऑफ वर्सेलस और फाउंटेन ब्लू दिमाग में आएंगे. फ्रेंच आर्किटेक्ट एम मर्केल ने इसे महल को डिजाइन किया था. यहां लगी प्रतिमाएं, दरबार हॉल पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं. हाल के दिनों में इसे सैनिक स्कूल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
6/6
शालीमार गार्डन - शालीमार गार्डन का वास्तुशिल्प ना सिर्फ बेहद खास है बल्कि ये जगह नेचर लवर्स को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. सुंदर फूलों से सजा ये बाग एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है.