करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय ऋद्धालुओं का हुआ जोरदार स्वागत, तस्वीरों में देखें
गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे ऋद्धालुओं का पाकिस्तान मे भव्य स्वागत किया गया. ये एकसलूसिव तस्वीरें करतारपुर साहिब की हैं जहां पर सिख ऋद्धालुओं का स्वागत किया गया. पाकिस्तान सिख गुरद्वारा प्रबधंक कमेटी के अध्यक्ष अमीर सिह व पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से फूलों के हार पहना कर ऋद्धालुओं का स्वागत किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋद्धालुओं गुरु नानक देव जी की पवित्र धरती करतारपुर साहिब की मिटी को माथे से लगाकर अपने आप को खुशकिस्मत मान रहे थे. ऋद्धालुओं के जत्थे में शामिल रहीं डॉ नीलम गरेवाल ने कहा कि ''मैं खुशनसीब हूं कि आज 20 महीने बाद बाबा नानक के दर पर जाने का मौका मिला है. हमारा बहुत अछा सवागत किया गया है. सभी का धन्यावाद करती हूं.''
कोरोना के कारण 20 महीने से बंद करतारपुर कॉरिडोर केंद्र सरकार की तरफ से खोल दिया गया है. आज कई ऋद्धालु करतारपुर कॉरिडोर माथा टेकने पहुंचे. 18 नवबंर को पहला जत्था 250 लोगों के साथ जाएगा.
डीसी गुरदासपुर ने जानकारी दी कि आज करतारपुर कॉरीडोर खुल गया है. पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी 18 नवंबर को कैबिनेट के साथ जा रहे है और शाम 4 बजे वापिस आएंगे.
करतारपुर जाने के लिए कोरोना नैगेटिव रिपोरट जरूरी है. डबल वैकसीनेशन वालों को भी जाने की इजाजत मिली है. सारी गाईडलाईन आ चुकी है. पाकिस्तान सरकार की ओर से भी सारे डॉक्यूमेंट देखे जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -