Kartarpur Sahib में इस फोटोशूट की वजह से मचा बवाल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी ने जताई नाराजगी, देखें तस्वीरें और जानें पूरा विवाद क्या है
करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में एक पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि बिना सिर ढके मॉडल की तस्वीरें सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करती हैं. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर मॉडल ने बाद में तस्वीरें हटा दीं और अपने इंस्टाग्राम पेज पर माफी भी मांगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एक क्लोदिंग ब्रांड मन्नत क्लोदिंग ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर करतारपुर साहिब में शूट की गई मॉडल की तस्वीरें पोस्ट की थीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में पाकिस्तानी मॉडल कपड़े के ब्रैंड के लिए फोटोशूट करा रही थी. इस दौरान मॉडल ने गुरुद्वारे में बिना सिर ढकें तस्वीरें खींचवाई थी.
वही विवाद बढ़ने के बाद मॉडल ने तस्वीरें हटा दी हैं. अपनी माफी में मॉडल ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और तस्वीरों को उनके करतारपुर साहिब की यात्रा की स्मृति माना जाता था.
वहीं मनजिंदर सिरसा ने मॉडल की तस्वीरों को पोस्ट कर कहा है कि गुरु नानक देव जी की पवित्र जगह पर ये व्यवहार नाकाबिले बर्दाश्त है. उन्होंने कहा कि क्या वह पाकिस्तान में अपने धार्मिक स्थल पर ऐसा करने की हिम्मत कर सकती है?
मॉडल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, “हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जो किसी शूट या किसी भी चीज़ का हिस्सा भी नहीं थी. मैं सिख समुदाय के बारे में और उनका इतिहास जानने के लिए करतारपुर गई थी. यह किसी की भावनाओं या उस मामले के लिए कुछ भी आहत करने के लिए नहीं किया गया था. हालांकि, अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है या उन्हें लगता है कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करती हूं तो आई एम सॉरी. वहीं ब्रांड और मॉडल दोनों ने यह भी क्लियर किया है कि तस्वीरें किसी फोटोशूट का हिस्सा नहीं थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -