Best Places To Visit In Gurgram: अगर अपने वीकेंड को बनाना चाहते हैं यादगार, तो गुड़गांव की इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर
Best Places To Visit In Gurgaon: हरियाणा का गुडगांव शहर अब गुरुग्राम (Gurugram) के नाम से जाना जाता है.ये शहर अपनी खूबसूरती के साथ नाइटलाइफ के लिए भी काफी फेमस है. दिल्ली से सटे होने के कारण यहां हर रोज कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. अगर आप भी वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. तोआज हम आपको गुड़गांव की फेमस जगहों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको उनके नाम......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदमदमा झील – ये झील गुड़गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. जोकि पर्यटकों के लिए काफी फेमस है. इस झील की खूबसूरती देखने के साथ आप यहां पर एडवेंचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही यहां प्रवासी पक्षियों की लगभग 190 से अधिक प्रजातियों भी पाई जाती है. बता दें कि ये झील अंग्रेजों द्वारा बनाई गई थी.
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान – अगर आप नेचरलवर है और अपना वीकेंड यादगार बनाना चाहते हैं तो गुड़गांव का सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान बेस्ट जगह है. इस उद्यान में आप ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.
किंगडम ऑफ ड्रीम्स - गुड़गांव की बात हो रही है तो सबसे मन में ख्याल आता है यहां के किंगडम ऑफ ड्रीम्स का. ये गुड़गाव की सबसे फेमस जगह है. इसके लिए ये भी कहा जाता है कि ये भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर वाली जगह है.
इन सभी जगहों के अलावा गुड़गांव का विंटेज कार संग्रहालय और अप्पू घर भी घूमने के लिए काफी फेमस जगह है. जहां आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -