किरण चौधरी ने कांग्रेस से क्यों दिया इस्तीफा? पार्टी के इस बड़े नेता को सुनाई खरी-खोटी
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लग गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्तीफा देने के साथ किरण चौधरी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अपमान सहने की एक सीमा होती है.
किरण चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को पर्सनल प्रॉपर्टी समझते हैं. साथ ही उन्होंने पत्र में दावा किया कि उन्हें बेइज्जत भी किया गया.
माना जा रहा है कि बुधवार को किरण चौधरी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी का दामन थामेंगी.
वहीं किरण चौधरी के साथ उनकी बेटी श्रुति ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया. श्रुति भी कल दिल्ली में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी.
कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. चौधरी बंसी लाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह की विचारधारा पर चल क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी.
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहीं थी. वहीं टिकट नहीं मिलने के बाद से ही उनके पार्टी से नाराज होने की खबरें थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -