किरण चौधरी के BJP में शामिल होने पर मनोहर लाल खट्टर बोले, 'हम आमना-सामना कर लेते थे, लेकिन...'
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक माना जाएगा. दो हस्तियां आज बीजेपी में शामिल हो रही हैं. इन्होंने भले ही लंबे समय तक कांग्रेस में काम किया हो, लेकिन मैं तो मानूंगा कि शरीर कांग्रेस में रहा होगा, मन हमेशा से बीजेपी में रहा है.
खट्टर ने कहा, ''मेरा परिचय बहन किरण चौधरी से लंबे समय से है, बंसी लाल के साथ हम मिलकर काम करते थे. विधानसभा में साढ़े 9 साल तक हम आमना-सामना कर लेते थे, लेकिन थोड़ी देर बाद हमें पता लग जाता था कि हम क्या कहना चाहते हैं एक दूसरे को.''
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया, मैं उनका स्वागत करता हूं. हम हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
किरण चौधरी ने कहा, ''नई शुरुआत, एक नया प्रभात. आज सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना हेतु उन्नत क्षेत्र व प्रदेश के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हमारा वचन है कि चौ.बंसीलाल के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा व क्षेत्रवासियों के हित में सदैव समर्पित रहेंगे.''
वहीं श्रुति चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. हमारे लिए यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर ने चौधरी बंसीलाल के साथ मिलकर काम किया है. जिस तरह बंसीलाल ने मेहनत की, हम भी उसी मेहनत के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -