Famous Places Of Punjab: पंजाब के ये रंग नहीं देखे तो क्या देखा, ट्रिप के दौरान इन शहरों का जरूर करें दौरा
Famous Places Of Punjab: पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं बल्कि इतिहास को समेटे एक ऐसी धरती है जिसकी परंपराएं, संस्कृति और सुंदरता की बातें सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर में मानी और जानी जाती हैं. पंजाब का खानपान ना सिर्फ दुनियाभर में मशहूर है बल्कि इसका स्वाद इतना प्रचलित है कि पंजाबी फूड आपको दुनिया के करीब-करीब हर कोने में मिल जाता है. आप भी प्राचीन सभ्यताओं से गढ़कर तैयार हुए इस कल्चरल और स्प्रिचुअल कॉम्बिनेशन से रूबरू होना चाहते हैं तो आज आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पंजाब विजिट के दौरान जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपटियाला - पटियाला पंजाब के सबसे बड़े शहरों में शामिल है. साथ ही टूरिस्ट के लिए यहां काफी आकर्षण के केंद्र मौजूद हैं. मोती बाग पैलेस, किला आंद्रोन, रंग महल और शीश महल जैसी तमाम जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.
जालंधर - पंजाब के ऐतिहासिक शहरों में शुमार जालंधर का इतिहास ना सिर्फ काफी समृद्ध रहा है बल्कि अभी भी ये ना सिर्फ राज्य बल्कि देश के मुख्य शहरों में शुमार है. यहां आप पंजाब की रंग बिरंगी संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं. जालंधर में इमाम नासिर मस्जिद, तुलसी मंदिर, वंडरलैंड थीम पार्क, देवी तालाब मंदिर, सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च जैसी जगहों पर जाकर पर्यटन कर सकते हैं.
अमृतसर - दुनिया के सबसे पवित्र शहरों में से एक अमृतसर पंजाब का भी सबसे अहम शहर माना जाता है. यहां सिखों का सबसे बड़ा गुरूद्वारा स्वर्ण मंदिर मौजूद है. साथ ही अमृतसर अपने खान-पान के लिए भी जाना जाता है. ये शहर इतिहास में कई बड़ी लड़ाइयों का भी गवाह रहा है साथ ही सिख शासन के दौरान भी बेहद समृद्ध शहर रहा है. यहां आप जलियावाला बाग, बाघा बॉर्डर, तरन तारन, दुर्ग्याणा मंदिर और खरउद्दीन मस्जि जैसी ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं.
लुधियाना - पंजाब के औद्योगिक शहरों में सबसे अहम लुधियाना का राज्य की अर्थव्यवस्था में सीधा योगदान है. यहां ना सिर्फ इंडस्ट्रीज मौजूद हैं बल्कि टूरिस्ट्स के लिए भी काफी कुछ है. लुधियाना पर्यटकों के बीच अपने गुरुद्वारों, किलों और प्राचीन खंडहरों के लिए मशहूर है.
चंडीगढ़ - चंडीगढ़ ना सिर्फ पंजाब की राजधानी है बल्कि देश के सबसे सुव्यवस्थित शहरों में शामिल है. चंडीगढ़ को 'द ब्यूटीफुल सिटी' के नाम से जाना जाता है. नेचुरल ब्यूटी और मॉडर्न कल्चर का संगम ये शहर कई टूरिस्ट प्लेसेज के लिए मशहूर है. यहां आप रॉक गार्डन, सुखना लेक, शांति कुंज, मोरनी हिल्स, छतबीर चिड़ियाघर, बटरफ्लाई पार्क, चंडीगढ़ बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -