Neeru Bajwa Net Worth: करोड़ों के आलीशान घर की मालकिन हैं Neeru Bajwa, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Neeru Bajwa Net Worth: पंजाबी फिल्मों की स्टार नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी खूबसूरती और एक्टिग के लिए जानी जाने वाली नीरू लाखों दिलों पर राज करती हैं. नीरू ने पंजाबी सिनेमा को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आ जानते हैं कि अक्सर पंजाबी फिल्मों में नजर आने वाली नीरू अपने पति औऱ तीन बेटियों के साथ कनाडा में रहती हैं. चलिए डालते हैं उनकी नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ पर एक नजर......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाबी सिनेमा का फेमस चेहरा नीरू बाजवा का जन्म 26 अगस्त 1980 को कनाडा में हुआ था और उनका असली नाम अर्शवीर कौर बाजवा है.
नीरू ने बहुत कम उम्र मे ही अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से की थी और आज उनका नाम पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं.
पंजाबी इंडस्ट्री में काम करने वाली नीरू के पास इंडिया के अलावा कनाडा में भी एक आलीशान घर हैं. जहां वो अफनी फैमिली के साथ रहती हैं. नीरू को गाड़ियों का भी काफी शौक हैं. इसी के चलते उनके पास Mercedes, BMW,Range rover जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़िया हैं.
नीरू बाजवा ने साल 2015 मे लाखों फैन्स का दिल तोड़ते हुए हैरी जंधावा के साथ शादी की थी. बता दें कि वो ‘अस्तित्व एक प्रेम की’, ‘जीत’, ‘नच बलिए 1’ जैसे फेमस टीवी शोज नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म ‘प्रिंस’ और अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ में दिखाई दी थी. पंजाबी फिल्मों में “जट्ट एंड जूलिएट” और उसका दूसरा पार्ट “जट एंड जूलिएट 2” काफी फेमस है. जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थी.
बात करें नीरू की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 15 से 20 मिलियन है. वो एक फिल्म के लिए करीब 70 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
बहुत जल्द नीरू पंजाबी फिल्म लौंग लाची में नजर आने वाली है. इसकी शूटिंग के लिए वो हाल ही में राजस्थान भी पहुंची थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -