Kapil Sharma Struggle Story: कभी बहन की शादी के लिए नहीं थे पैसे, आज कहलाते हैं कॉमेडी के किंग, जानिए पंजाब में जन्में कपिल शर्मा की कहानी
Kapil Sharma Struggle Story: टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आज घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' भी टीवी की दुनिया का सबसे पंसदीदा और फेमस शो है. जहां बॉलीवुड के जाने-माने सितारे आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास अपनी बहन की शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे. चलिए बताते हैं आपको उनके संघर्ष की कहानी....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता जितेंद्र कुमार एक हेड कांस्टेबल थे. और उनकी मां जानकी रानी एक हाउस वाइफ है. कपिल के एक बड़े भाई और बहन भी है. कपिल बचपन से ही बहुत शरारती और चुलबुले थे. उन्हें टीवी देखकर एक्टर्स की नकल करना काफी अच्छा लगता था. बचपन से ही वो अपनी हरकतों से लोगों को हंसाया करते थे, लेकिन तब ये कोई नहीं जानता था कि, एक दिन वो अपनी कॉमेडी से पूरी दुनिया पर राज करेंगे.
कपिल की जिंदगी का सबसे बुरा दौर वो था जब उन्हें पता चला कि, उनके पिता को कैंसर है. बीमारी का पता चलने के बाद कपिल उनका इलाज करवाने के लिए दिल्ली अस्पताल AIMS में ले कर गए. लेकिन दुर्भाग्य से साल 2004 में उनके पिता जी का निधन हो गया, तब कपिल सिर्फ 23 साल के थे.
पिता के गुजर जाने के कपिल अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए. और एक थिएटर में शामिल हो गए. जहां उन्हें एक्टिंग से कुछ पैसे मिल जाते थे. उसी वक्त एक दिन पंजाब के फेमस कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह ने कपिल को देखा और उनके काम से काफी खुश हुए.
कपिल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने टीवी के शो “The Great Indian Laughter Challenge” में हिस्सा लिया. वहां से कपिल ने लोगो का दिल जितना शुरू कर लिया था और शो के तीसरे सीजन में वो विनर बने. और प्राइज में मिले 10 लाख रुपये से उन्होंने अपनी बहन की शादी की.
इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बल्कि धीरे धीरे कपिल कामयाबी की सीढियां चढ़ते चले गए और अपनी कॉमेडी के दम पर उन्होंने टीवी शो “Comedy Circus” में भाग ले लिया. इसके दो सीजन के वो विनर भी बने.
कपिल ने टीवी पर कई शो होस्ट किए और वो कई रिएलिटी शोज की भी हिस्सा बनें. और दो बॉलीवुड फिल्में भी की. लेकिन उसमें कपिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. और वापस अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ से टीवी पर राज करने लगे. हालांकि शोहरत पाने के बाद भी एक दौर ऐसा आया जब कामयाबी का नशा कपिल के सिर चढ़कर बोलने लगा था. उस वक्त कपिल की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन सभी को पार करते हुए कपिल ने एक योद्धा बनकर वापसी की. और इसी शो में जान फूंकते हुए उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया.
कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की और आज वो दो बच्चों के पिता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -