एक्सप्लोरर
Lohri 2024: लोहड़ी पर गुरुग्राम के बाजारों में दिखी रौनक, मूंगफली-रेवड़ी की कीमतों में दिखा उछाल
Gurugram Lohri 2024: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार में लोहड़ी के अवसर पर लोगों की खासी भीड़ दिखाई दे रही है. य़हां के सदर बाजार के दुकान खरीदारों से गुलजार हैं.

(गुरुग्राम में लोहड़ी पर चल रही खरीदारी)
1/7

मूंगफली और रेवड़ी लेने के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर साफ देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा भीड़ कम दिखाई दी
2/7

पिछले वर्ष बाजार में मूंगफली का रेट करीब सौ रुपए प्रति किलोग्राम था लेकिन इस बार मूंगफली के रेट में वृद्धि देखी जा रही है.
3/7

इस बार 50 रुपये से लेकर 100 प्रतिकिलो रेट और बढ़ा दिया गया है. इसकी वजह दो तरह की मूंगफलियों की बाजार में आवक बताई जा रही है.
4/7

एक दुकानदार से इस बारे में पूछा गया कि तो उसने बताया कि पिछले वर्ष दो तरह की ही मूंगफली आ रही थी लेकिन इस वर्ष पांच तरह की मुंगफलियां बाजार में बिक रही हैं.
5/7

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की मुंगफलियां बाजार में होने के कारण इस बार रेट भी अलग-अलग रखे गए हैं.
6/7

गुरुग्राम के सदर बाजार में इस वक्त मूंगफलियों की तरह रेवड़ियां भी अलग-अलग प्रकार की मिल रही हैं. चीनी की रेवड़ी, गुड़ की रेवड़ी, शक्कर की रेवड़ी, खांड की रेवड़ी बाजार में उपलब्ध है.
7/7

रेवड़ियों की कीमत में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा तेजी आई है और अलग-अलग रेवड़ियों की कीमत भी अलग है.
Published at : 12 Jan 2024 10:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
