Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सच्चाई या संयोग...चुनाव से पहले राम रहीम को मिल जाती है पैरोल? कब-कब जेल से आया बाहर
रेप और हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को चार साल में नौवीं बार पैरोल मिली है. अब तक उसे 184 दिनों की पैरोल और फर्लो दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीते दो साल के ही रिकॉर्ड को देखें तो जब फरवरी में 2022 में 21 दिन की पैरोल मिली थी तो उसके आसपास पंजाब में विधानसभा चुनाव था. उसी साल जून में 30 दिन की पैरोल मिली तो हरियाणा में निकाय चुनाव थे.
इसके बाद 2022 में अक्टूबर में 40 दिन की पैरोल मिली तो आदमपुर सीट पर उपचुनाव होने थे. 20 जुलाई 2023 को जब 30 दिन की पैरोल मिली तो हरियाणा में पंचायत चुनाव थे. वहीं जब 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने थे, 21 नवंबर को 21 दिन का पैरोल मिला था. इस बार 50 दिन का पैरोल मिला है. देश में लोकसभा चुनाव होने हैं.
हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत चौटाला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी को 70 दिन की पैरोल मिलती है. दो बार में लिया जा सकता है. 23-24 हजार कैदी है सबके लिए एक ही नियम हैं.
राम रहीम को पैरोल दिए जाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने विरोध दर्ज कराया है. इसने तंज करते हुए कहा कि इसके लिए तो घर में ही जेल बना देना चाहिए.
राम रहीम रेप और हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वह अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है. उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी.
डेरा प्रमुख और तीन अन्य को 16 वर्ष से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या मामले में 2019 में दोषी ठहराया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -