Punjab Election 2022: बीते साल Congress का प्रचार किया, अब BJP में शामिल हुईं ये जानी मानी एक्ट्रेस, जानिए कौन हैं
Mahie Gill Qualification : देश के पांच राज्यों में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में नेताओं का दल बदलने का दौर तो जारी ही है साथ ही एंटरटेनमेंट जगत की भी कई हस्तियां राजनीति में अपनी किस्मत चमकाने में लगी हुई है. हाल ही में पंजाबी और बॉलीवुड पंजाबी एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. बता दें कि माही बीते सोमवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक और पंजाब कलाकार के साथ भाजपा में शामिल हो गई हैं. चलिए बताते हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि माही ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी दुष्यंत सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस दौरान गिल ने कहा कि वो पंजाब में लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हैं और उन्हें विश्वास है कि वो केवल भाजपा के साथ ही ऐसा कर सकती हैं. उन्होंने कहा मुझे हमेशा लगता है कि मेरा घर मुझे वापस बुला रहा है और मैं इसकी सेवा करना चाहती हूं और मुझे भाजपा से ज्यादा बेहतर कोई पार्टी नहीं मिली.
दरअसल माही गिल चंडीगढ़ की रहने वाली है और उनका असली नाम रिम्पी कौर गिल हैं. माही ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरी की है. एक्टिंग का शौक रखने वाली माही ने साल 1998 में पीयू चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर डिग्री ली.
माही के पिता का नाम अवतार गिल है जो पंजाब सरकार में डिप्टी इकॉनमिक एडवाइजर रह चुके हैं. उनकी मां का नाम नरिंदर कौर गिल हैं जौ चंडीगढ़ कॉलेज में सीनियर लेक्चरर रह चुकी हैं.
साल 2003 में माही ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. माही बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी इंडस्ट्री का भी फेमस चेहरा है. उनकी पहली पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि माही गिल की पहली फिल्म 'देव डी' (Dev D) नहीं साल 2003 में आई फिल्म 'हवाएं' थी. लेकिन इस फिल्म से माही को कोई पहचान नहीं मिली थी.
फिर माही को असली पहचान मिली साल 2009 में रिलीज हुई डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'देव डी' से. इस फिल्म में माही के काम की काफी तारीफ हुई और उन्हें साल 2010 में बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के अवार्ड से भी नवाजा गया.
बता दें कि दिसंबर 2021 में हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में माही गिल अपने दोस्त हरमोहिंदर सिंह लक्की के प्रचार के लिए चंडीगढ़ आई थीं. बता दें कि लक्की कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी थे. वहीं अब माही गिल का भाजपा में शामिल होना सभी के लिए हैरानी भरा था. बताते चलें कि माही गिल ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम करने के अलावा माही ने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -