Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haunted Place In Chandigarh: चंडीगढ़ की वो भूतिया जगहें, जहां जाने से कांपता है हर इंसान
Chandigarh Haunted Place: पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) हरियाली से घिरा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां पर रॉक गार्डन, सुकना लेक जैसे कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं इस खूबसूरत शहर में कुछ ऐसी जगहें भी है जहां आत्माओं का वास है. इन जगहों पर जाने से हर कोई डरता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन्ही जगहों से रूबरू करवाने जा रहे हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेक्टर 16 का हॉन्टेड हाउस – चंडीगढ़ का ये हाउस कई रहस्यमयी कहानियां जुड़ा हुआ है. लोगों का मानमा है यहां रात में उन लोगों की आत्माएं भटकती है. जिन्होंने कुछ सालों पहले यहां आत्महत्या की थी. इसलिए इस जगह पर रात में कोई नहीं जाता.
कसौली ग्रेवयार्ड – ये ग्रवयार्ड चंडीगढ़ से शिमला जाने के रास्ते पर पड़ता है. इस लेकर भी कई कहानियां प्रचलित है. यहां पर कई लोगों ने आत्माएं दिखने की बात कही है. इसलिए इस जगह को भी भूतिया कहा जाता है.
पीजीआई चंडीगढ़ - पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(पीजीआई) शहर का एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये कॉलेज भी भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल है. जानकारों का कहना है कि, ये जगह नकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है और कई बार यहां अजीबोगरीब घटनाएं घट चुकी हैं.
हटिंग सती – ये एक मंदिर है जो शहर के सेक्टर 39 में स्थित है. लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण उस महिला की याद में किया गया था जो सती हुई थी. मंदिर को लेकर ये कहा जाता है कि, जब कोई यहां खड़ी प्रतिमा के सामने झुककर प्रार्थना करता है सती की आत्मा उस इंसान पर हावी हो जाती है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.
चंड़ीगढ़ रेलवे गेस्टहाऊस - चंडीगढ़ रेलवे गेस्ट हाउस एक कमरा भी इस लिस्ट में शामिल है. लोगों का कहना है कि इश कमरे में एक आत्मा रहती है औऱ जब भी कोई इस कमरे में आता है तो ये आत्मा उसे जरूर दिखाई देती है.
सेक्टर 16 का भूतिया ब्रिज – ये ब्रिज सेक्टर 16 में जनरल अस्पताल के रास्ते पर बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इस पुल पर एक लड़की की आत्मा सफेद कपड़ो में घूमती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये एक डॉक्टर की लड़की थी जिसकी मौत 20 साल पहले हुई थी. पैरानॉर्मल अनुभवों के कारण इस पुल को अब हॉन्टेड ब्रिज के नाम से जाना जाता है.
सावित्री बाईफूले हॉस्टल – इसकी गितनी शहर के बडे़ हॉस्टल्स में होती है. वहीं यहां रहने वाले छात्रों का दावा है कि यहां कोई सर कटा भूत घूमता है. ये भूत कई बाक कमरों की खिड़कियों और गैलरी में भी नजर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -