BJP कैंडिडेट नवीन जिंदल करोड़ों के मालिक लेकिन अपनी कोई गाड़ी नहीं, चुनावी हलफनामे में खुलासा
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार और उद्योगपति नवीन जिंदल ने नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में अपनी और अपनी पत्नी शालू जिंदल की चल और अचल संपत्ति लगभग 1,000 करोड़ रुपये घोषित की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि न तो उनके पास और न ही उनकी पत्नी के पास कोई वाहन है.
नवीन जिंदल, जो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं, जब वह नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे.
अमेरिका के डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए, नवीन जिंदल ने घोषणा की है कि उनके और उनकी पत्नी के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना और अन्य आभूषण हैं.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 88,673.68 लाख रुपये (लगभग 886 करोड़ रुपये) और उनकी पत्नी की संपत्ति 11,461.75 लाख रुपये (लगभग 114 करोड़ रुपये) है.
बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल के पास उत्तर प्रदेश के दादरी में 1.628 हेक्टेयर कृषि भूमि और दादरी में 5,058 वर्ग फुट की गैर-कृषि भूमि भी है.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने अपनी चल संपत्ति लगभग 11 करोड़ रुपये और कुल देनदारी 6.94 करोड़ रुपये घोषित की है.
हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और उद्योगपति नवीन जिंदल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कुल आय 74.83 करोड़ रुपये घोषित की. मार्च में कांग्रेस से बीजेपी में आए जिंदल 2004 से 2014 के बीच कुरूक्षेत्र से सांसद थे. हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -