CM नायब सिंह सैनी पहुंचे अयोध्या, मंत्रियों-विधायकों के साथ किए रामलला के दर्शन
सीएम नायब सिंह सैनी ने यहां भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि वह पवित्र नगरी में एक गेस्ट हाउस खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, 13 मंत्री और कई विधायक भी सैनी के साथ यहां भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल हुए.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैनी ने कहा, अयोध्या में रामलला की अप्रतिम सुंदरता के दर्शन हुए. भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के प्रतीक हैं. मैं रामराज्य के आदर्शों, मर्यादा और गुणों के साथ हरियाणा की जनता की सेवा में लगा रहूंगा. यह संकल्प और आशीर्वाद हमें रामलला की कृपा से ही मिला है.
उन्होंने कहा कि वह पूरे राज्य में खुशहाली की कामना करते हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अयोध्या में गेस्ट हाउस खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क करेगी.
उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में विभिन्न राज्यों के लिए गेस्ट हाउस बनाने की योजना लेकर आई है. कई राज्य सरकारों ने इसके लिए (जमीन के लिए) आवेदन किया है.हम धार्मिक नगरी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए भी आवेदन करेंगे.
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चुनाव से पहले राज्य के श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या आए हैं. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद सैनी ने कई शहरों से अयोध्या के लिए बसों को हरी झंडी दिखाई थी. उन्होंने कहा कि सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के और 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले श्रद्धालुओं को इन बसों में मुफ्त तीर्थ यात्रा करा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -