PM Modi Security Breach: गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, जानें अब तक क्या क्या हुआ
PM Modi Security Breach: बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में हुई चूक पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. बीजेपी जहां पंजाब की मौजूदा चन्नी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. वहीं कांग्रेस कह रही है कि रैली में लोग कम थे इसलिए इसे रद्द किया गया. आपको बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में पंजाब में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अमित शाह ने कहा, ''पंजाब में आज हुई कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि ये पार्टी कैसे सोचती और काम करती है. लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से ये पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए.''
एक तरफ गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चरणजीत सिंह सरकार एक्शन में है. पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है. ये कमेटी तीन दिन में अपना रिपोर्ट पेश करेगी.
पंजाब सरकार ने बताया है कि जांच के लिए जो समिति बनाई गई है उसमें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल हैं और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे से बीच में ही लौटने पर खेद जताया, लेकिन कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मैं किसानों पर लाठाचार्ज नहीं करवा सकता था. सीएम चन्नी ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि किसी भी नुकसान से पहले मैंने अपना खून बहा दिया होता, ये पंजाबियों की भावना है. उन्होंने कहा कि कोई पंजाबी व्यक्ति राज्य में आने वाले अतिथि पर हमला करने के बजाय मरना पसंद करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -