PM Modi Security Breach: पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच तेज, MHA की टीम ने की फिरोजपुर में पड़ताल
PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे में हुई सुरक्षा चूक का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. एक तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इस चूक को लेकर सफाई पेश की है. साथ ही राज्य स्तर पर हाईलेवल कमेटी जांच भी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार इस चूक को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. इस पूरे प्रकरण के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. वहीं आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों की टीम पंजाब के फिरोजपुर में घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. इस दौरान टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की. साथ ही MHA की टीम ने पंजाब पुलिस के अफसरों से भी मामले को लेकर पूछताछ की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर भी सुनवाई हुई है. एक NGO की तरफ से दाखिल की गई याचिका में पंजाब पुलिस के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद गंभीर मामला है. ऐसे में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं कोर्ट पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि राज्य सरकार की तरफ से मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है. अफसरों को जांच के लिए तलब किया गया है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे. वहां खराब मौसम के कारण उन्होंने सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाना तय किया. लेकिन रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ के कारण पीएम मोदी का काफिला करीब बीस मिनट तक रास्ते में फंसा रहा.
इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया है. जिसके बाद पीएम मोदी अपना कार्यक्रम रद्द करके वापस दिल्ली लौट आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -