Punjab Election 2022 Voting: पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सहित इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, देखें तस्वीरें
पंजाब चुनाव में आज सभी 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक राज्य में 34 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है. इस दौरान हर पार्टी के दिग्गज नेता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के खरड़ विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं उन्होंने शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अमृतसर के एक पोलिंग बुथ पर अपना वोट डाला है. इस दौरान उनके साथ पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी वोट डाला.
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डालने के बाद सिद्धू पर हमला बोला. उन्होंने कहा, वो (नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धू प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है. कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है.
पटियाला में वोट डालने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कहा, बहुत अच्छे चुनाव चल रहे हैं. अकाली दल-BSP की बहुत अच्छी लहर है. हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा.
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साथ प्रकाश सिंह बादल ने भी अपनी पोती के हरकीरत कौर के साथ पटियाला में अपना वोट डाला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -