Punjab Cabinet 2022: सीएम Bhagwant Mann ने मंत्रियों के बीच विभागों का किया बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय
Bhagwant Mann Cabinet: पंजाब के नए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भगवंत मान काबिज हो चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया है.मुख्यमंत्री ने गृह और न्याय विभागों को अपने पास ही रखा है. चलिए जानते हैं भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों में से किसे किस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवंत मान ने सतर्कता, कार्मिक, आवास एवं शहरी विकास, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी, संसदीय कार्य, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना एवं जनसंपर्क सहित 27 विभागों को अपने पास रखा है.
दिड़बा से दो बार के विधायक हरपाल सिंह चीमा को वित्त, योजना, कार्यक्रम क्रियान्वयन, उत्पाद शुल्क और कराधान और सहकारिता विभाग दिया गया है.
डॉ. बलजीत कौर को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
कुलदीप सिंह धालीवाल को ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास और एनआरआई (अनिवासी भारतीय) मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं. लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन एवं आतिथ्य का कार्यभार सौंपा गया है.
ब्रह्म शंकर जिम्पा को राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल संसाधन एवं जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र के मंत्री हरजोत सिंह बैंस को कानूनी और विधायी मामलों, खान और भूविज्ञान, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों और कारागार विभाग दिए गए हैं.
भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए गुरमीत सिंह मीत हेयर को शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
डॉ. विजय सिंघला को स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -