In Pics: पंजाब के सीएम Bhagwant Mann ने ईद पर की प्रदेशवासियों से मुलाकात, बोले - पंजाब में नहीं उग सकता नफरत का बीज
Bhagwant Mann: आज देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में भगवंत मान ने कहा कि, रोजे का अपना मतलब होता है और इसी की वजह से अपने भूखे लोगों का दर्द मालूम चलता है. देखिए ये खास तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सभा की कुछ तस्वीरें सीएम मान ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. जिसमें सभी लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए इस दौरान की कुछ तस्वीरें सीएम मान ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, पंजाब गुरुओं, संतों, फकीरों, कवियों और शहीदों की भूमि है.
उन्होंने कहा कि, ये उपजाऊ भूमि है लेकिन नफरत के बीज यहां कभी नहीं उगते हैं. पंजाब पर बुरी नजर रखने वालों को ये तस्वीरें प्रतिक्रिया दे रही हैं.
इसके साथ ही भगवंत मान ने पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं. अभी 50 दिन हुए हैं हमें काम करते हैं. सिस्टम खराब है 75 साल हो गए. हमें थोड़ा और वक्त चाहिए. इसके बाद हमारे अच्छे काम के नतीजे सामने आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -