Amritsar Golden Temple: पति के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची Dimple Jhangiani, मंदिर की खूबसूरती ने जीता एक्ट्रेस का दिल
Amritsar Golden Temple: पंजाब राज्य हमारे देश का दिल माना जाता है. यहां की मिट्टी की खुशबू और लोगों का दिलखुश मिजाज हर किसी का मन मोह लेता है. वहीं पंजाब के अमृतसर शहर की रौनक भी देखने लायक होती है. यहां बने स्वर्ण मंदिर में देश-विदेश से लोग आते हैं. और यहां की शांति में खो जाते हैं. वहीं हाल ही में टीवी एक्ट्रेस डिंपल झंगियानी भी अपने पति सनी असरानी के साथ स्वर्ण मंदिर में पहुंची. और उन्होंने वहां का एक्सीपीरियंस शेयर किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वर्ण मंदिर के लिए डिपल ने कहा कि यह पहली बार था जब मैंने सबसे खूबसूरत और पवित्र मंदिर, स्वर्ण मंदिर का दौरा किया है. मैं पहले पंजाब में थी लेकिन दुर्भाग्य से इस मंदिर को देखने के लिए नहीं आ सकी.
उन्होंने बताया कि, ये प्लान की गई यात्रा नहीं थी. और मैंने मंदिर क्षेत्र में प्रवेश किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं. स्वर्ण मंदिर की सुंदरता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि, मंदिर का सबसे फेमस और आकर्षक पहलू इसका चमकता हुआ सुनहरा गुंबद है.
वहीं मंदिर की शानदार वास्तुकला इसे एक अनूठा रूप देती है. आसपास का सरोवर मंदिर की सुंदरता को बढ़ाता है. रात के दौरान, का सुनहरा प्रतिबिंब कुंड में मंदिर वास्तव में देखने लायक होता है. मंदिर के दक्षिण में एक बहुत ही सुंदर बगीचा है जहां कोई भी आसानी से मन की शांति प्राप्त कर सकता है. मैं इस अनुभव को कभी नहीं भूलूंगी और यहां बार-बार आने की कोशिश करूंगी.
बता दें कि डिंपल ने 'राजा की आएगी बारात', 'तुम ही हो बंधु सखा तुम्हारी', 'बेइंतहा' और 'मेरी दुर्गा' जैसे फेमस टीवी शोज में काम किया है.
अमृतसर दौरे के दौरान उन्होंने वाघा बॉर्डर का भी दौरा किया. उन्होंने बताया कि, ‘ये भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह थी. ये भारत और पाकिस्तान के बीच प्यार का प्रतीक है. मैंने पंजाब में बहुत अच्छा समय बिताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -