एक्सप्लोरर
Punjab Election 2022: पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी हुआ मतदान, तस्वीरों के जरिए जानिए कहां हुई कितनी वोटिंग

1/7

पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान हुआ. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबित पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान हुआ. कई जगहों पर सुबह वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी, तो दोपहर के बाद इसमें तेजी आई और ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचे.
2/7

पंजाब में रविवार को दोपहर 3 बजे तक 49.81 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद अधिकतर जगहों पर वोटिंग की रफ्तार बढ़ी और अगले दो घंटों में यह आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच गया. शाम 6 बजे तक सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया चली.
3/7

अबोहर में 66.60 फीसदी,आदमपुर में 62.33 फीसदी, अजनाला में 68.86 फीसदी, अमरगढ़ में 72.88 फीसदी, अमलोह में 70.60 फीसदी, अमृतसर सेंट्रल में 53.40 फीसदी, अमृतसर ईस्ट में 53 फीसदी, अमृतसर नॉर्थ में 56 फीसदी, अमृतसर साउथ में 48.06 फीसदी, अमृतसर वेस्ट में 50.10 फीसदी, आनंदपुर साहिब में 68.70 फीसदी, आत्मनगर में 56.50 फीसदी, अटारी में 59.91 फीसदी, बाबा बकाला में 56.70 फीसदी, बलाचौर में 67.69 फीसदी, बालुआना में 70.10 फीसदी, बंगा में 62.35 फीसदी, बरनाला में 66 फीसदी, बस्सी पठाना में 67.40 फीसदी, बटाला में 58 फीसदी,बठिंडा रूरल में 70.20 फीसदी और बठिंडा अर्बन में 63.60 फीसदी वोटिंग हुई.
4/7

भदौड़ में 71.30 फीसदी, बाघा पुराना में 61 फीसदी, भोआ में 62.37 फीसदी, भुलत्थ में 61.30 फीसदी, भुच्चो मंडी में 65.13 फीसदी, बुढलाडा में 74 फीसदी, चब्बेवाल में 65.60 फीसदी, चमकौर साहिब में 68 फीसदी, दाखा में 61.39 फीसदी, दसूआ में 61.10 प्रतिशत वोट डाले गए.
5/7

डेरा बाबा नानक में 65.40 फीसदी, डेराबस्सी में 50.50 फीसदी, धर्मकोट में 67.49 फीसदी, धूरी में 68 फीसदी, दीनानगर में 66 फीसदी, दिड़बा में 71.20 फीसदी, फरीदकोट में 67 फीसदी, फतेहगढ़ चूड़ियां में 67.20 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 65 फीसदी, फाजिल्का में 74.50 फीसदी मतदान हुआ.
6/7

फिरोजपुर सिटी में 60.50 फीसदी, फिरोजपुर रूरल में 68 फीसदी, गढ़शंकर में 65.30 फीसदी,घनौर में 72 फीसदी, गिद्दड़बाहा में 77.80 फीसदी मतदान हुआ. जालंधर कैंट में 58.36 फीसदी, जालंधर सेंट्रल में 54 फीसदी, जालंधर नॉर्थ में 60.50 फीसदी मतदान हुआ है.
7/7

लुधियाना सेंट्रल में 51 फीसदी, लुधियाना ईस्ट में 52.28 फीसदी, लुधियाना नॉर्थ में 55 फीसदी, लुधियाना साउथ में 52.60 फीसदी, लुधियाना वेस्ट में 49.30 फीसदी, संगरूर में 68.72 फीसदी, गुरदासपुर में 64.60 फीसदी, गुरु हर सहाय में 73.60 फीसदी, होशियारपुर में 60 फीसदी वोटिंग हुई है.
Published at : 20 Feb 2022 07:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion