Punjab Election 2022: पंजाब के सियासी दंगल में Bhagwant Mann का दांव, धुरी के रोड शो में दिखा ये अंदाज
Punjab Election 2022: देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. तमाम सियासी पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. सियासी दिग्गज रैलियां, रोड शो और सोशल मीडिया समेत तमाम संसाधन इस्तेमाल कर मतदाता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब की बात करें तो यहां एक चरण में 20 फरवरी को चुनाव पूरा होना है. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा तो इससे पहले सियासी दल प्रचार के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी ताल ठोक रही है. वहीं भगवंत मान को सीएम फेस बनाकर चुनाव लड़ रही आप कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी जनता के बीच जाकर पार्टी का पक्ष रख रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवंत मान ने पंजाब के धुरी में चुनावी रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. भगवंत मान का ये रोड शो कई इलाकों से होकर गुजरा और इस दौरान काफी भीड़ भी देखने को मिली. दरअसल पंजाब में इस बार कांग्रेस और अकाली दल के साथ आम आदमी पार्टी को भी टक्कर का दल माना जा रहा है.
कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई और उसके बाद उनका नये दल का गठन कर चुनाव में उतरना कांग्रेस के लिए परेशानी और विरोधियों के फायदे का सौदा साबित हो सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को भी एक विकल्प के तौर पर जनता देख रही है. चंडीगढ़ के नगर निगम चुनावों में भी आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी.
उधर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए अपने घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे भी किए हैं. इसमें किसानों की कर्जमाफी, ड्रग्स पर लगाम, 25 लाख रोजगार, पेंशन में बढ़ोतरी समेत कई अहम वादे किए हैं. साफ है कि आम आदमी पार्टी किसी कीमत पर इस चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहती है
आप के सीएम फेस भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि वो दो बार संगरूर से सांसद भी रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -