Punjab Election 2022: गले लगाकर केजरीवाल ने किया CM कैंडिडेट का ऐलान तो भावुक हो गए भगवंत मान, जानिए फिर क्या बोले
Punjab Election 2022:पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आखिरकार अपने सीएम पद का उम्मीदवार चुन लिया है. बता दें कि दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया है. इसके बाद भगवंत मान काफी भावुक होते हुए नजर आए. जानिए उन्होंने क्या कहा....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद भगवंत मान काफी भावुक होते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है.उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है. अब मैं डबल हौसले के साथ जनता के लिए काम करूंगा.
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में रोज़गार बहुत बड़ा मुद्दा है, युवा डिप्रेशन चला गया है इसलिए हम लोगों को रोजगार देंगे और शिक्षा को ठीक करेंगे. यहां पर माफिया राज को खत्म करके खजाना भरना है और पंजाब का कर्ज भी उतारना है और लोगों को सहूलियत देना है. पंजाब में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यहां मजबूत सरकार आएगी. हम पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाएंगे.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली है. आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते सीएम के चेहरा फाइनल करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था. पार्टी ने इस कैंपेन को 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' नाम दिया. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चार दिन के अंदर पार्टी को 22 लाख लोगों ने फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए अपनी राय दी.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब के लोगों भगवंत मान को सीएम के चेहरे के देखना चाहते थे. इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है.
भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है. भगवंत मान ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और वह संगरूर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद बने. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में चल रही टूट को रोकने के लिए भगवंत मान को संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -