Punjab Election 2022: बड़े बड़े नेताओं की बोलती कर देते हैं बंद, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu Personal Life: नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त पंजाब की सियासत के सबसे अहम चेहरों में से एक हैं. पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक माने जाते हैं. सिद्धू क्रिकेट, टीवी, पॉलिटिक्स और अपनी शानदार भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और ज्यादा ताकतवर बनकर उभरे हैं. आज आपको सिद्धू के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें आपको बताने जा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के क्रिकेट करियर को लेकर तो हर फैन जानता है. साथ ही उनसे जुड़े विवादों के बारे में भी तमाम जानकारी फैन्स के पास है. आज हम आपको सिद्धू के परिवार और उनकी शिक्षा को लेकर जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के पटियाला में हुई थी. सिद्धू ने अपनी स्कूलिंग यादवेंद्र पब्लिक स्कूल से पूरी की है.
इसके अलावा हायर एजुकेशन मुंबई से पूरी की है. सिद्धू ने मुंबई के मशहूर कॉलेज एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन कंपलीट की थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट में शोहरत और नाम कमाने के बाद अपने करियर की दूसरी पारी राजनीति में शुरू की थी. सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी से अपने पॉलिटिकल करियर को शेप दिया. हालांकि बाद में सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और अब वो पंजाब में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक हैं.
सिद्धू की फैमिली की बात करें तो उनके परिवार में पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटा करण सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू शामिल हैं.
उनकी पत्नी नवजोत सिंह सिद्धू एक डॉक्टर हैं और पंजाब विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. सिद्धू के बेटे करण सिंह सिद्धू पेशे से एक वकील हैं और दिल्ली से उनकी पढ़ाई हुई है और इन दिनों वो दिल्ली में ही लॉ प्रैक्टिस करते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने लंदन से इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. और वो अपना करियर में इसी में आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय दिखाई देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -