एक्सप्लोरर
Punjab Election Results 2022: पंजाब में मतगणना की तैयारियां जारी, कल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/dfdac062d69323b8c27eee5114e5fd59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(फाइल फोटो)
1/6
![पंजाब में विधानसभा के 117 विधायकों को चुनने के लिये हुए मतदान की गिनती गुरुवार को होगी. अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिये सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मतगणना से पहले लुधियाना के सरकारी गर्ल्स कॉलेज में सुरक्षा और मतगणना की व्यवस्था हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/da2b8f062a126c6ff8b7e66e4cdc6f35d947f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंजाब में विधानसभा के 117 विधायकों को चुनने के लिये हुए मतदान की गिनती गुरुवार को होगी. अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिये सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मतगणना से पहले लुधियाना के सरकारी गर्ल्स कॉलेज में सुरक्षा और मतगणना की व्यवस्था हुई.
2/6
![रिटर्निंग ऑफिसर दीपजोत कौर ने कहा कि हम सभी तैयार हैं, सीसीटीवी लगाए गए हैं और हम कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/9b6876434271f07cc4df26e8eebd7fe5b41fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिटर्निंग ऑफिसर दीपजोत कौर ने कहा कि हम सभी तैयार हैं, सीसीटीवी लगाए गए हैं और हम कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
3/6
![इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से 66 जगहों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना शुरू होगी. इस बार, 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/39a226ff0f798235996d79518648c9676732c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से 66 जगहों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना शुरू होगी. इस बार, 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं.
4/6
![राज्य में इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/9630de88d5cba81355e127621091a8958784f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य में इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था.
5/6
![कई ‘एग्जिट पोल’ में कांग्रेस के लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में नाकाम रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने भी उनकी पार्टी के राज्य में अगली सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/9630de88d5cba81355e127621091a89572007.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई ‘एग्जिट पोल’ में कांग्रेस के लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में नाकाम रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने भी उनकी पार्टी के राज्य में अगली सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया है.
6/6
![गौरतलब है कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-भाजपा गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/9630de88d5cba81355e127621091a89555285.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-भाजपा गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.
Published at : 09 Mar 2022 05:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)