Famous Places of Chandigarh: मॉनसून में चंडीगढ़ की इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगी ट्रिप
Famous Places of Chandigarh : अगर गर्मी के मौसम में आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हरियाणा (Haryana) का चंडीगढ़ (Chandigarh) शहर इसके लिए परफेक्ट है. ये शहर अपनी खूबसूरती और स्वच्छता के लिए जाना जाता है. यहां पर एक्सप्लोर करने के लिए कई फेमस जगहें हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आपको इन जगहों के नाम.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरॉक गार्डन – चंडीगढ़ का रॉक गार्डन भी घूमने के लिए काफी सुंदर जगह है. इस गार्डन में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर – इसके अलावा अगर आप भगवान श्री कृष्ण की भक्त हैं तो आप चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर की भी सैर कर सकते हैं.
सुखना लेक – अगर आप बोटिंग के शौकीन है तो चंडीगढ़ की सुखना लेक की सैर कर सकते हैं. ये एक आर्टिफिशियल झील है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है. ये लेक 3 किलोमीटर लंबी है. जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं.
रोज गार्डन – चंडीगढ़ का रोज गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है. इसकी स्थापना साल 1967 में जाकिर रोज गार्डन के नाम से की गई थी. इतना ही नहीं चंडीगढ़ का ये गार्डन एशिया का सबसे बड़ा गुलाबों का गार्डन है. जो 17 एकड़ में फैला हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -