एक्सप्लोरर
Punjab Farmer Protest: पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका, तस्वीरों में देखें आंदोलन
पंजाब के किसानों का प्रदर्शन
1/5

पंजाब के किसानों कई मांगों को लेकर भगवंत मान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर पुलिस ने इन्हें रोक लिया लिया है लेकिन किसान वहीं धरना देकर बैठ गए हैं. आज बुधवार को सबुह किसानों ने अपने खाने -पीने की व्यवस्था वहीं शुरू कर दी है.
2/5

किसान विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और पंजाब पुलिस ने 17 मई को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोक दिया था.
3/5

इस धरने में शामिल होने वाले किसानों ने दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की तरह अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है. बॉर्डर पर ही किसान खाने-पाने का सामान और गर्मी से बचने के लिए कूलर लाने लग गए हैं. इसके साथ ही किसान इस प्रदर्शन के लिए टैंट की भी व्यवस्था कर रहे हैं.
4/5

इसके साथ ही किसान इस प्रदर्शन के लिए टैंट की भी व्यवस्था कर रहे हैं. पंजाब के किसान 10 जून से गेहूं की फसल पर बोनस देने और धान की बुवाई की अनुमति देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर के पास धरने पर बैठ गए.
5/5

वहीं पंजाब सरकार ने किसानों के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर लिया है. पुलिस बल इस प्रदर्शनकारी किसानों से निपटने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ सीएम ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य के किसानों के आंदोलन को अनुचित बताया लेकिन कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं.
Published at : 18 May 2022 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
