Punjab Farmer Protest: पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका, तस्वीरों में देखें आंदोलन
पंजाब के किसानों कई मांगों को लेकर भगवंत मान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर पुलिस ने इन्हें रोक लिया लिया है लेकिन किसान वहीं धरना देकर बैठ गए हैं. आज बुधवार को सबुह किसानों ने अपने खाने -पीने की व्यवस्था वहीं शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और पंजाब पुलिस ने 17 मई को चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोक दिया था.
इस धरने में शामिल होने वाले किसानों ने दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की तरह अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है. बॉर्डर पर ही किसान खाने-पाने का सामान और गर्मी से बचने के लिए कूलर लाने लग गए हैं. इसके साथ ही किसान इस प्रदर्शन के लिए टैंट की भी व्यवस्था कर रहे हैं.
इसके साथ ही किसान इस प्रदर्शन के लिए टैंट की भी व्यवस्था कर रहे हैं. पंजाब के किसान 10 जून से गेहूं की फसल पर बोनस देने और धान की बुवाई की अनुमति देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर के पास धरने पर बैठ गए.
वहीं पंजाब सरकार ने किसानों के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर लिया है. पुलिस बल इस प्रदर्शनकारी किसानों से निपटने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ सीएम ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य के किसानों के आंदोलन को अनुचित बताया लेकिन कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -