Hardy Sandhu Networth: जानिए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक है पंजाबी सिंगर Hardy Sandhu, इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
Hardy Sandhu Networth: हार्डी संधू इन दिनों पंजाबी इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा रहे हैं. लाखों लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे देश को अपनी सुरीली आवाज का कायल बनाने वाले हार्डी संधू पहले क्रिकेट खेलते थे. लेकिन उनकी लाइफ में हुए एक हादसे ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया. दरअसल एक बार क्रिकेट खेलते हुए हार्डी को गंभीर चोट लग गई थी इसलिए उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा. इसके बाद हार्डी ने सिंगिंग में अपना करियर बनाया. चलिए आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहार्डी संधू ने पंजाबी सिनेमा को अभी कर कई सुपरहिट गाने दिए है. जिन्हें फैन्स ने बेशुमार प्यार दिया है. हार्डी का पहला हिट गाना टकीला शॉट था. इस गाने ने उनके करियर को उंचाईयों तक पहुंचाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हार्डी अभी तक कई म्यूजिक एलबम बना चुके हैं और इंडस्ट्री में एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्में तुम बिन 2, बाला और गुड न्यूज में भी गाने गाए है.
सिंगिंग का साथ हार्डी एक्टिंग में काफी एक्टिव है. वो पंजाबी फिल्म यारान दा कैचअप और मेरा माही एनआरआई में भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि अब वो बहुत जल्द कपिल देव की बायोपिक ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
वहीं बात करें हार्डी की नेटवर्थ की तो इतना काम करने के बाद उन्होंने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है. एक वेबसाइट republicworld.com के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 21 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय करेंसी में करीब 155 करोड़ रुपये हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -