Mahie Gill ने नहीं की शादी, अचानक बेटी के बारे में बताकर शॉक्ड कर दिया था, जानिए पर्सनल लाइफ के बारे में
Mahie Gill Personal Life : कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने हाल ही में चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. माही अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि राजनीति में आकर महिलाओं के लिए काम करने की इच्छा रखने वाली माही गिल अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के कुछ ऐसे ही किस्सें बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेव डी और कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी दिखा चुकीं माही ने साल 2019 में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि वो एक तीन साल की बेटी की मां हैं जिसका नाम वेरोनिका है.हालांकि अब उनकी बेटी पांच साल की हो चुकी हैं.
माही ने कहा था कि उन्होंने दोबारा शादी नहीं की है और ना ही उनका कोई इरादा है. हालांकि एक इंटरव्यू में माही ने ये बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में रिलेशनशिप में रहती हैं.
इंटरव्यू में माही ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. माही ने कहा था कि मैं कोशिश करूंगी कि अपनी बेटी को भी सेल्फ डिपेंडेंट बनाऊं. एक मां के तौर पर मैं चाहती हूं कि उसे अच्छी शिक्षा मिले और बाकी एक्टिविटीज में भी वो अपनी अलग पहचान बनाए.
माही ने ये भी कहा था कि शादी तो वो कभी भी कर सकती हैं, लेकिन उन्हें शादी की क्या जरूरत है? उनका मानना है कि परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं.
बता दें माही गिल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘हवाएं’ से की थी, लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली फिर साल 2009 में आई फिल्म ‘देव डी’ से लोग उन्हें पहचानने लगे.
माही गिल अभी तक करीब 33 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसमें देव डी, गुलाल, दबंग, साहब बीवी और गैंगस्टर, साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, साहब बीवी और गैंगस्टर 3, माइकल, पानसिंह तोमर, दबंग 2, जंजीर, बुलेट राजा, अपहरण और दुर्गामती जैसी फिल्में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -