In Pics: पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलीं मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu, राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Punjab News: मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ हरनाज कौर संधू ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर हरनाज कौर संधू ने देश का सम्मान बढ़ाया है. मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) समेत कई और शख्सियत भी मौजूद रहीं. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुलाकात को लेकर राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी. राघव चड्ढा ने लिखा कि मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू से मुलाकात करने का मौका मिला.
उन्होंने आगे लिखा कि, आज सुबह हरनाज कौर संधू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलीं. उनका अपने काम लेकर उत्साह, दृढ़शक्ति और देश के लिए कमिटमेंट प्रेरणा देने वाला है.
राघव चड्ढा ने मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में हरनाज कौर संधू अपना मिस यूनिवर्स ताज पहने दिखाई दे रही हैं. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनका मुख्यमंत्री आवास पर स्वागत किया और 21 साल बाद देश को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने के लिए बधाई दी.
दरअसल साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. 21 साल बाद हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर देश को गर्व का मौका दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -