Punjab: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच सरकारी कर्मचारियों की सैलरी काटने को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जानिए
Punjab Government On Omicron: दुनियाभर में कोरोना फिर कहर मचा रहा है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन भारत में भी दस्तक दे चुका है. अभी तक ओमीक्रॉन के दो सौ से ज्यादा मामले भारत में सामने आ चुके हैं. वहीं इन पूरे हालात के बीच पंजाब सरकार ने हर स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के फुल वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया है. सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि जिस भी कर्मचारी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उसकी सैलरी रोकी जाएगी. अब सैलरी पाने के लिए पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब सरकार ने साफ किया है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी. बयान सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ''जिन सरकारी कर्मचारियों के पास वैक्सीन के सर्टिफिकेट हैं सिर्फ उन्हें सैलरी मिलेगी. जिन कर्मचारियों के पास वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी.''
सरकारी कर्मचारियों को सैलेरी हासिल करने के लिए पंजाब सरकार के जॉब पोर्टल पर अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा करने होंगे. पंजाब सरकार ने कहा है कि जिन भी कर्मचारियों ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं या फिर सिंगल डोज लिया है वो जॉब पोर्टल पर अपने सर्टिफिकेट अपलोड करें.
ओमीक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है. बता दें कि अभी तक भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 210 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट जारी करते हुए बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए.
इससे पहले केंद्र सरकार ने पंजाब में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी होने पर चिंता जताई थी. पंजाब उन राज्यों में शामिल था जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन लगाने की रफ्तार बढ़ाने की हिदायत मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -