Ram Mandir: गुरुग्राम से माता सीता के लिए अयोध्या भेजा गया सुहाग चूड़ा, निकाली गई भव्य यात्रा, देखें तस्वीरें
लखेरा समाज के लोगों ने माता सीता के लिए जयपुर से तैयार कराए गए लाख का सुहाग चूड़ा सिर पर रखकर फूल इत्यादि से सजाकर क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. माता सीता और भगवान श्रीराम के नारे लगाते हुए भव्य झांकी निकाली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके बाद कस्बे के गोविंद मंदिर में इस यात्रा का समापन कर सुहाग चूड़ा एवं श्रृंगार का सामान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास पदाधिकारियों को सौंपा. पदाधिकारियों द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह श्रृंगार शामिल किया जाएगा.
लखेरा सेवा संगठन के पदाधिकारी नरेश चौहान, संतलाल गहलोत, राजबीर हरसरू, अजय राठौर, कृष्ण सिलानी समेत अनेक लोग, महिलाएं, बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. माता सीता और भगवान श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र राममय हो गया.
क्षेत्र के लखेरा समाज के लोगों ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ माता सीता के लिए यह लाख का सुहाग चूड़ा व श्रृंगार का सामान तैयार किया है. लखेरा समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान श्रीराम हमे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि शुक्ल पौष द्वादशी को आप अपने नवनिर्मित भव्य भवन में प्रवेश कर रहे हैं.
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर अशोक दिवाकर एवं संतलाल ने कहा कि सृष्टि के निर्माण से ही लखेरा समाज की उत्पत्ति हुई है, जिन्होंने माता पार्वती को भी उनकी शादी में लखेरा समाज ने ही चूड़ी पहनाई थी.
देश मे सुहाग चूड़ी पहनाने का कार्य हिन्दू लखेरा समाज का कार्य है. जिसको ध्यान में रखते समस्त भारत देश के लखेरा समाज की तरफ से लखेरा सेवा संगठन द्वारा सुहाग चूड़ा एवं श्रृंगार का सामान अयोध्या भेजा गया है.
इस मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख हरीश कुमार, मास्टर रतिराम, जगदीश ग्रोवर, सुभाष बोकन, कारसेवक ऋषि त्यागी, सेठ तरुण मंगला, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशवंत शेखावत, राम भारद्वाज, सुरेंद्र तंवर, गगन, समाजसेवी पवन मलिक, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य जग्गी यादव, भाजपा नेता प्रवीण त्यागी, अनिल कश्यप, राजेन्द्र खांडसा, सुनील लछमन विहार, गौरव मानेसर, मुकेश राठौर, अनिल राठौर, धर्मबीर राठीवास मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -